बदमाशों ने युवक की गाड़ी रोककर लाठी-डंडों से पीटा
छतरपुर। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब फिल्मी अंदाज में कुछ बदमाशों ने बीच हाईवे पर एक स्कॉर्पियो कार को रोककर कार में बैठे युवक को बाहर निकाला और इसके बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। यह सनसनीखेज घटना नौगांव रोड स्थित होंडा एजेंसी के पास की है, जहां स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 16 सीबी 4180 में सवार नरेश शर्मा टुरया के साथ बदमाशों ने बर्बरता दिखाई।
जानकारी के अनुसार, नकाबपोश बदमाशों ने पहले नरेश शर्मा की स्कॉर्पियो को रोका, फिर वाहन में तोडफ़ोड़ की और लाठी-डंडों से युवक नरेश शर्मा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले नरेश शर्मा ने मयूर बाधवानी सहित कुछ अन्य कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिए नरेश पर हमला किया गया है। घटना के बाद घायल नरेश शर्मा ने सिटी कोतवाली पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि कोतवाली थाना में 7 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और मुख्य आरोपी मयूर बाधवानी सहित राकेश अरजरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर स्थानीय नागरिकों ने इस घटना के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।