ऑडी कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, अल्टो से टकराया ई-रिक्शा

छतरपुर। शुक्रवार की शाम शहर के जवाहर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी और टक्कर लगने से अनियंत्रित हुआ ई-रिक्शा आगे जा रही अल्टो कार से टकरा गया। वहीं सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी भी वाहनों की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक सहित कुल तीन लोग घायल हुए हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गढ़ीमलहरा निवासी रामजी पुत्र मूलचंद्र अनुरागी उम्र 28 वर्ष अपने चचेरे भाई संजू पुत्र सरमन लाल अनुरागी उम्र 20 वर्ष के साथ ई-रिक्शा पर सवार होकर बस स्टैंड जा रहे थे। इसी दौरान चेतगिरी तिराहा के समीप पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ऑडी कार के चालक ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा चालक सुरेंद्र पिता सीताराम लखेरे उम्र 35 साल निवासी मऊ दरवाजा छतरपुर का नियंत्रण वाहन से हट गया ओर ई-रिक्शा आगे जा रही अल्टो कार से टकरा गया। इस हादसे में संजू, रामजी सहित ई-रिक्शा चालक सीताराम घायल हो गया था। घटना के बाद ऑडी कार चालक और उसमें सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए थे। मौके पर मौजूद भाजपा नेता अंचल जैन ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मामले में अल्टो कार के मालिक प्रवीण कुमार अग्रवाल निवासी नौगांव की रिपोर्ट पर ऑडी के अज्ञात चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, 427, 184 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।