छतरपुर/बमीठा। थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थल से हाईवे की ओर आ रही एक ओवरलोट ऑटो पलटने के कारण उसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल लाया गया है, शेष घायलों का उपचार बमीठा के अस्पताल में जारी है।
ऑटो में सवार एक महिला ने बताया कि वह अपनी बहनों के साथ मंदिर आई थी। दर्शन के बाद तीनों बहनें वापिस लौटने के लिए ऑटो पर सवार हुई थीं। ऑटो चालक ने क्षमता से अधिक सवारियों को ऑटो में बैठाया था, जिस कारण से रास्ते में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही बमीठा थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जिन घायलों का बमीठा के अस्पताल में इलाज चल रहा है उनके नाम राजन सिंह, जामबाई, बेनीबाई, श्रीबाई, सुखवती और राधिका हैं, जो कि ग्राम जरौली थाना बहादुरपुर जिला अशोकनगर मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए गए हैं। इसके अलावा जिन लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है उनमें इंदौर निवासी 19 वर्षीय सुहानी पुत्री रामप्रसाद ठकराल, उसकी 28 वर्षीय बहन सपना ठकराल, डेड़ साल की बच्ची सोमिका पुत्री अनिल ठकराल और डबरा निवासी पूर्णिमा पत्नी हेमंत माथुर उम्र 40 वर्ष शामिल हैं। जिला अस्पताल लाने के दौरान अशोकनगर निवासी 50 वर्षीय कामेश शर्मा की मौत हो गई।