कलेक्टर श्री जी.आर. ने विजेता और उपविजेता टीमों को किया पुरस्कृत
छतरपुर। जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में आयोजित चार दिवसीय बैडमिंडन टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। छतरपुर शहर के स्टेडियम प्रांगण में स्थित बैडमिंडन हॉल में चार दिवसीय छतरपुर प्रीमियर लीग बैडमिंडन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री जी.आर द्वारा विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में छ: टीमों को आमंत्रित किया गया है। इन टीमों को तीन ग्रुप में बांटा गया था। जिसमें छतरपुर लायंस, झांसी जायंट, जबलपुर जैगुआर, पन्ना टाइगर, टीकमगढ़ टाइटंस एवं दतिया डेविल्स शामिल हैं।इस खेल में खिलाडिय़ों ने भरपूर आनंद और मनोरंजन किया।
50 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की जबलपुर को टीम प्रथम विजेता बनीं और 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग महोबा की टीम उप विजेता बनीं। प्रथम विजेता टीम को 11 हजार नगद, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया और द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम को 5 हजार की नगद राशि ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही ओपन वर्ग में छतरपुर की दोनों टीम जो प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहीं। इनको भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों और उनके कोच को भी सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री जी.आर. ने खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए कहा कि पूरी लगन मेहनत से खेल को खेल को भावना से खेलें और अपने जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा छतरपुर जिले में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने और उन्हें सफलता के आयाम पर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर एडीएम नम: शिवाय अरजरिया सहित अन्य अधिकारी और टीमों के कोच, बैडमिंडन खिलाड़ी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है की कलेक्टर श्री जी.आर. के निर्देशन में बैडमिंडन हॉल को बेहतर और सुदृढ़ बनाया गया है। साथ ही स्टेडियम को भी सिंथेटिक बनाने का काम जारी है।
छतरपुर, बड़ामलहरा, बिजावर में करोड़ों की लागत से स्पोर्ट फील्ड हो रही तैयार
गौरिहार में भी शीघ्र काम शुरू होगा
कलेक्टर श्री जी.आर. के निर्देशन में जिले के छतरपुर स्टेडियम में 4 करोड़ रुपए की लागत, बिजावर में 2.95 करोड़, बड़ामलहरा में 2.95 करोड़ की लागत स्पोर्ट फील्ड को तैयार करने का काम निरंतर जारी है। साथ ही गौरीहार के ग्राउंड को 1.5 करोड़ की लागत से तैयार करने का काम भी शीघ्र प्रारंभ होगा। इस कार्य के होने से ग्राउंड में सिंथेटिक रनिंग ट्रेक, फुटबॉल फील्ड, बॉलीबॉल ग्राउंड (छतरपुर स्टेडियम), नेचुरल टर्फ, लाइटिंग इत्यादि काम किए जाएंगे।
पूर्व में कलेक्टर श्री जी.आर. की अध्यक्षता में हुई जिले के खिलाडिय़ों, कोच और पुलिस आर्मी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों के साथ मीटिंग सम्पन्न हुई थी। जिसमें कलेक्टर द्वारा सभी की समस्याएं और सुझाव लिए थे। खिलाडिय़ों और प्रतियोगी परीक्षाओं के बच्चों के हित में लिए गए निर्णय आज धरातल पर अपना स्वरूप लेने लगे हैं।