रेलवे ट्रैक के आसपास के गांवों में लोगों को दी गई समझाइश
खजुराहो। ट्रेनों पर पत्थरबाजी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत रेलवे ट्रैक के आसपास के गांवों में स्थानीय निवासियों और बच्चों को इस गंभीर अपराध के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लोगों को रेलवे एक्ट के तहत दंडनीय प्रावधानों की जानकारी दी गई और ऐसी गतिविधियों से होने वाले खतरों के बारे में बताया गया।
आरपीएफ खजुराहो थाने के थाना प्रभारी ज्ञान चंद, उप-निरीक्षक वी. के. राय, सहायक उप-निरीक्षक ऋषि कुमार और कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह ने जटयारी, रसुइया, पनौठा, पिपौरा जैसे गांवों में जाकर स्थानीय लोगों और बच्चों से संवाद किया। उन्होंने रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखने, ट्रेनों पर पत्थर मारने और ट्रैक के आसपास भेड़-बकरी चराने जैसी गतिविधियों के खतरों के बारे में समझाया। साथ ही, यह स्पष्ट किया गया कि इस तरह के कृत्य रेलवे एक्ट की धारा के तहत दंडनीय अपराध हैं। लोगों को इन अपराधों के लिए निर्धारित सजा की जानकारी भी दी गई। आरपीएफ का यह जागरूकता अभियान रेलवे सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए निरंतर चलाया जाएगा।