छतरपुर। शासन के निर्देशानुसार छतरपुर नगर पालिका द्वारा निकाय क्षेत्र में शिविर लगाकर 70 वर्ष अधिक उम्र के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। गुरुवार को शहर के रविशंकर पार्क के समीप नगर पालिका द्वारा शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, साथ ही शहरवासियों से कर भी जमा कराया गया।
नगर पालिका के एआरआई मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्य नगर पालिका माधुरी शर्मा के मार्गदर्शन में यह शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत 70 वर्ष अधिक उम्र के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीएमओ ने संविदा कर्मचारियों की 10 सदस्यीय टीम का गठन किया है, जिनके द्वारा घर-घर जाकर भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही शिविर में संपत्ति कर, जल कर भी लोगों से जमा कराया जा रहा है। जिन लोगों द्वारा समग्र आईडी की ई-केवाईसी नहीं कराई गई है, उनकी ई-केवाईसी भी शिविर में की जा रही है, जिसके लिए शासन द्वारा आरएसएस और बायोमेट्रिक मशीनें नगर पालिका को प्रदान की गई हैं। शिविर के दौरान नगर पालिका के कर्मचारी शिवचरण वर्मा, लक्ष्मी श्रीवास, आशीष रिछारिया, सुरेंद्र दुबे आदि मौजूद रहे।