जय जय सरकार की कथा में सिमरिया पहुंचे बागेश्वर महाराज
छतरपुर। पन्ना जिले के ग्राम सिमरिया में वृंदावन धाम स्थित गोरीलाल कुंज के महंत पूज्य किशोरदास महाराज की भक्तमाल की कथा चल रही है। सिमरिया में पांच दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को गोरीलाल कुंज के महंत जय जय सरकार की कथा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे। उन्होंने जय जय सरकार का आशीर्वाद लिया।
सिमरिया पहुंचे बागेश्वर पीठाधीश्वर ने कहा कि हमारा देश भले ही साधनों के अभाव में जी रहा हो लेकिन यहां की साधना विश्व भर में अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि कार्य पर विचार करें और सनातन का प्रचार करें। उन्होंने यह भी कहा कि जय जय सरकार ऐसे रसिकाचार्य हैं जो मानसी सेवा में ठाकुर जी के समीप तक चले जाते हैं। महाराजश्री दोपहर में सिमरिया पहुंचे थे उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। उधर जय जय सरकार ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि सनातनी को अपने गले में तुलसी की माला और मस्तक पर चंदन रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का परम सौभाग्य है कि यहां संत वृंद आकर दर्शन दे रहे हैं। जय जय सरकार ने बागेश्वर महाराज का आत्मीय स्वागत किया और उनका अभिनंदन किया।