2025 में तैयार होगी बजरंगबली की विशालकाय प्रतिमा
छतरपुर। शहर के प्रिसद्ध जानराय टौरिया मंदिर परिसर में अष्टधातु से बन रही बजरंग बली की 51 फिट ऊंची प्रतिमा का निर्माण कार्य 2025 में पूर्ण होने की संभावना है। प्रतिमा निर्माण का 70 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। वर्तमान में दिन छोटे और मौसम सर्द होने के कारण निर्माण कार्य मध्यम गति से चल रहा है लेकिन मूर्ति बनाने वाले कलाकारों का कहना है कि अगले 4 से 5 महीनों में कार्य पूरा हो जाएगा।
जानराय टौरिया मंदिर के महंत भगवानदास श्रंगारी महाराज ने बताया कि 51 फिट ऊंची भगवान हनुमान जी की यह प्रतिमा संभवत: देश की सबसे बड़ी अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा है, जिसका निर्माण निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतिमा का निर्माण जयपुर राजस्थान के जानेमाने मूर्तिकार फिरोज खान और शंकर प्रसाद की देखरेख में उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। पिछले एक वर्ष से चल रहे प्रतिमा निर्माण कार्य में 125 क्विंटल अष्टधातु का इस्तेमाल हुआ है जिससे प्रतिमा की कमर तक का हिस्सा तैयार हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्रतिमा स्थापना स्थल के ठीक नीचे सीतागुफा भी बनाई जाना है, जिसका काम भी जारी है। महंत भगवानदास श्रंगारी महाराज ने बताया कि यदि समय पर कार्य पूरा होता है तो प्रतिमा का अनावरण समारोह हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित होगा।