खजुराहो। प्रदेश में निकल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत राजनगर के चौक बाजार में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शिविर लगाकर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर नगर परिषद क्षेत्र के हितग्राहियों को मौके पर लाभ दिलाया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी स्टॉल लगाकर मौके पर मौजूद रहे, जिसके अंतर्गत सभी विभागों के हितग्राहियों की समस्याओं के मौके पर आवेदन लेकर उनका मौके पर निराकरण करके हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं लाभ लें। उन्होंने कहा कि जो लोग शासकीय योजनाओं से वंचित रह गए हैं उन्हें इस यात्रा के जरिए लाभ दिलाया जा रहा है। इस अवसर पर सीएमओ रितु पुरोहित, रोबी जैन सहित अन्य पार्षदगण, भाजपा नेता गणेश पाठक सहित हितग्राही तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।