विकसित भारत संकल्प यात्रा हितग्राहियों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही: केन्द्रीय मंत्री

छतरपुर। केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ वंचित हर पात्र हितग्राही को देने के लिए छतरपुर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। साथ ही विकास कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रचार रथ गांव-गांव पहुंच रहे हैं।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार के मुख्यातिथ्य में मंगलवार को नौगांव विकासखंड के ग्राम सरसेड़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए स्टॉल लगाए गए और हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम स्वनिधि, कृषि विकास सेवाएं, पशु विभाग की योजनाएं, आयुष्मान सहित विभिन्न योजना शामिल हैं। इस दौरान अधिकारियों द्वारा आमजन को योजनाओं की जानकारी दी गई एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। साथ ही लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्राप्त किये गए। इस अवसर पर एसडीएम विशा माधवानी, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें हर पात्र व्यक्ति जो लाभ से वंचित रह गए हैं उन्हें पंजीकृत कर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान ग्रामवासियों को संकल्प शपथ दिलाई गई। वहीं कृषि कार्य में दवा छिड़काव के लिए उपयोग होने वाले ड्रोन का प्रदर्शन किया गया और आमजन को जानकारी दी गई।
काकुनपुरा में जनरेटर लगाकर संपन्न कराया गया कार्यक्रम
मंगलवार को इसी क्षेत्र के ग्राम काकुनपुरा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें अव्यवस्था देखने को मिली। दरअसल काकुनपुरा में प्रशासन को संकल्प यात्रा का कार्यक्रम जनरेटर लगाकर संपन्न कराना पड़ा। बताया गया है कि गांव में पिछले 24 घंटे से बिजली नहीं थी और कार्यक्रम होने तक बिजली नहीं आई जिसके बाद जनरेटर लगाकर कार्यक्रम कराया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में अपनी मांगें लेकर पहुंची गांव की महिलाओं को भी तवज्जो नहीं दी गई, वे केन्द्रीय मंत्री के सामने अपनी बात नहीं रख सकीं। यहां तक कि एक पुराने भाजपा कार्यकर्ता को भी सांसद के पास जाने नहीं मिला।