बिजावर विधायक ने जटाशंकर धाम कराया भव्य भंडारा
बिजावर। बुधवार को बुंदेलखंड का केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम में बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू द्वारा रुद्राभिषेक, कन्या पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया। विधायक ने यह आयोजन क्षेत्र की खुशहाली, सुख-समृद्धि और अच्छी बारिश की कामना को लेकर कराया, जिसमें हजारों शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने बताया कि वे हर वर्ष पवित्र श्रावण माह में यह आयोजन करते हैं, उसी क्रम में इस वर्ष भी यह अनुष्ठान किया गया है। श्री शुक्ला ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवार को उन्होंने जटाशंकर धाम में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया था, इसके बाद बुधवार को मंदिर प्रांगण में कन्या पूजन और विशाल भंडारा रखा गया। सुबह से शुरू हुआ यह भंडारा दिन भर चला, जिसमें बिजावर विधानसभा सहित संपूर्ण जिले के भक्तों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।