बिजावर पुलिस ने जुए के फड़ में की छापामार कार्यवाही
छतरपुर। रात्रि गश्त के दौरान थाना बिजावर पुलिस को बघा नाला टावर लाइन के पास मैदान में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। थाना पुलिस द्वारा टीमें गठित कर अलग-अलग रास्तों से संबंधित स्थान पर पहुंचकर जुआ फड़ पर छापामार कार्यवाही की। तलाशी लेने पर जुए के फड़ व जुआरियों से 16 हजार रूपए, अल्टो कार, एक स्प्लेंडर बाईक, ताश की गड्डी जब्त की गई है। पकड़े गए आरोपियों में सुरेंद्र कुशवाहा पिता हल्लू कुशवाहा वार्ड क्रमांक 1 बिजावर, शिवम रैकवार पिता कामता रैकवार निवासी वार्ड क्रमांक 11 बिजावर, अशोक जैन पिता कुंजीलाल जैन निवासी मढियादौ जिला दमोह, सखेंद्र राय पिता नारायण दास वार्ड क्रमांक 11 बिजावर, पंकज साहू पिता मुन्ना साहू वार्ड क्रमांक 10 बिजावर, सद्दाम राइन पिता हनीफ राइन महल रोड छतरपुर, दीपक तिवारी पिता श्यामले प्रसाद निवासी ग्राम नरवा थाना शाहगढ़ जिला सागर के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिजावर उप निरीक्षक कमलजीत सिंह, थाना प्रभारी सटई उप निरीक्षक दीपक यादव, थाना प्रभारी किशनगढ़ उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी, थाना प्रभारी पिपट उप निरीक्षक वीरेंद्र रैकवार, चौकी प्रभारी पड़रिया उप निरीक्षक कुलदीप सिंह जादौन, सहायक उप निरीक्षक मुकुंदी लाल, प्रधान आरक्षक राजेन्द सिंह, जुगल किशोर, सुहैल हासमी, आरक्षक अमित, नत्थू सिंह, हरप्रसाद, मुकेश, मयंक, उमाशंकर, प्रदीप व अनुभाग बिजावर पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।