आदिवासी दिवस पर निकली बाईक रैली
छतरपुर। जिले में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया गया। आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में जिले भरे से आए आदिवासी लोगों ने मेला ग्राउण्ड में एकत्रित होकर एक भव्य बाईक रैली निकाली जिसे शहर के मुख्य सड़कों का भ्रमण किया।
आदिवासी शिवसेना के जिलाध्यक्ष रामबाबू आदिवासी ने बताया कि आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को दोपहर में एक रैली का आयोजन किया। समाज के लोग मेला ग्राउण्ड में एकत्रित हुए जहां से डीजे की धुन पर आदवासी समाज के लोग बाईकों पर सवार होकर हाथ में तलवार लेकर निकले। उक्त रैली फब्बारा चौक, आकशवाणी तिराहा, जवाहर रोड, बस स्टेण्ड, हटवारा, चौक बाजार, महल तिराहा होते हुए वापिस मेला ग्राउण्ड में समाप्त हुई। रैली में आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए। रामबाबू ने बताया कि हमारे समाज के पिछड़े लोगों को आगे लाकर समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। इसी के चलते आदिवासी दिवस भव्य रूप से मनाया गया है।