जैव विविधता क्विज एक्सीलेंस छतरपुर ने जीती
छतरपुर। वन विभाग द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता शासकीय एक्सीलेंस स्कूल नंबर एक छतरपुर ने जीती। महर्षि विद्या मंदिर छतरपुर दूसरे और शासकीय सीएम राइस स्कूल चंदला तीसरे स्थान पर रहा, प्रतियोगिता में जिले के 42 स्कूलों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार 21 अक्टूबर को एक्सीलेंस स्कूल छतरपुर में किया गया था।
वन विभाग के एसडीओ स्वामी कार्तिक नायक ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों का ध्यान जैवविविधता की ओर आकर्षित करती है मध्य प्रदेश जैव विविधता की धरती है जहां प्रकृति में जीवन की परस्पर पूरकता को अच्छे से समझा जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी आरपी प्रजापति ने कहा कि इस क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने मध्य प्रदेश का ज्ञान होने के साथ-साथ उनकी समझ भी विकसित होती है। इस अवसर पर एक्सीलेंस प्राचार्य सुशील कुमार उपाध्याय के साथ क्विज मास्टर लखन लाल असाटी, शिव प्रसाद वाजपेई, रेंजर बुद्धसेन कोल, डिप्टी रेंजर लक्ष्मण दास अहिरवार, रमाशंकर गोस्वामी, राजेंद्र कुमार सक्सेना, जैव विविधता के मास्टर ट्रेनर हितेश रायकबार सहित वन विभाग और शिक्षा विभाग का अमला उपस्थित था।
नंबर एक बनने से बेहतर है श्रेष्ठ बनना
लिखित परीक्षा के बाद मूल्यांकन के खाली समय में वन विभाग द्वारा बहुत सारी जानकारी फिल्मों के माध्यम से दी गई। आनंद विभाग की ओर से लखनलाल असाटी ने कहा कि श्रेष्ठ बनना, नंबर एक बनने से अधिक आसान और सहज है, नंबर एक बनने के लिए अपने साथियों को पीछे धकेलना होता है क्योंकि नंबर एक कोई एक ही बन सकता है, जबकि श्रेष्ठ बनने के लिए अपने साथियों के साथ आगे बढऩा है क्योंकि श्रेष्ठ हर कोई बन सकता है,श्रेष्ठ होना हमें जीवन में सहज और सुखी रखना है।
इन विद्यार्थियों को मिले मेडल और प्रमाण पत्र
प्रथम स्थान पाने वाले शासकीय एक्सीलेंस स्कूल क्रमांक 1 छतरपुर के छात्र वरुण द्विवेदी, विपिन शुक्ला, कृष्ण गुप्ता, द्वितीय स्थान पर महर्षि विद्या मंदिर के अनामिका पाठक, राघव दुबे, आरुष अग्निहोत्री तथा तृतीय स्थान पर सीएम राइस चंदला स्कूल के आशीष कुशवाहा, अभिनव शुक्ला, संदीप लोध को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए, विजेता टीम राज्य स्तर पर क्विज प्रतियोगिता में सम्मिलित होगी।