छतरपुर। भाजपा विकास करती है आपकी चिंता करती है उसे जितायें। केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने हर जरूरतमंद को अन्न, आवास देकर समस्याओं का समाधान किया है। इसलिए कमल खिलाकर भाजपा को ही जिताना हैें। यह बात भाजपा की प्रत्याशी ललिता यादव ने ग्राम निवारी, बारी और पिडपा में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कही है।
पिडपा गंाव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उत्साह से उनका फलों से तुलादान किया, महिलाओं ने गले लगाया और तिलक लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। जनसंपर्क के दौरान गांव के बुजुर्ग, युवा और महिलाओं ने बढ-चढकर भागीदारी करके हरसंभव जीत के प्रति आश्वस्त किया है। ग्राम पिडपा में चैपाल पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ललिता यादव ने कहा आपने पूर्व में जब मुझे अपना आर्शीवाद देकर चुनकर भोपाल भेजा तो मैने आपकी मांग के अनुसार गांव के विकास और व्यवस्थाओं में कोई कसर नहीं छोडी। पिडपा से बरद्धाहा मार्ग का निर्माण कराया है। स्वास्थ्य और शिक्षा के कई काम विधानसभा में कराये हैं। उन्होंने कहा कि पिडपा गांव में जलसंकट के निदान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच से जलशक्ति मिशन के तहत 311 करोड की योजना दो माह पहले स्वीकृत हो चुकी है। जिससे जनवरी 2024 तक हर घर तक नल से जल पहुंचाने का काम तेजी से पूरा कराया जा रहा है।