भाजपा किसान मोर्चा ने बलिदान दिवस के रूप में मनाई डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि
छतरपुर। रविवार की शाम करीब 6 बजे भाजपा किसान मोर्चा द्वारा भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई।
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बॉबीराजा गठेवरा ने बताया कि कॉलेज तिराहा पर स्थित पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र शासन के राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार उपस्थित रहे। सर्वप्रथम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है। यह नारा हम लोग लगाया करते थे। आज भारतीय जनता पार्टी ने इस नारा को सफल कर दिखलाया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पर्याय, महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्री अहिरवार ने कहा कि भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता, किसान मोर्चा के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।