भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा

छतरपुर। समस्त बुन्देलखण्ड के लिए एक बार फिर से वह पल आने वाला है जब एक महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री छतरपुर जिले की धरती आ रहे हैं। वे देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी के साथ देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान करेंगी। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा बुधवार को बागेश्वर धाम पहुंचे।
बागेश्वर धाम में आगामी 23 फरवरी को 100 बिस्तर के कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन किया जाना है जिसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिल चुकी है। इस वृहद आयोजन के लिए प्रशासन की टीमें पूरी तरीके से मुस्तैद हैं तो वहीं बागेश्वर धाम परिवार के सदस्य भी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 तारीख को बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा पहुंचकर विधिविधान के साथ कैंसर अस्पताल की नींव रखेंगे। आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा एवं राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, पन्ना विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रभान गौतम सहित अनेक भाजपा नेता बागेश्वर धाम पहुंचे। सर्वप्रथम वीडी शर्मा ने बागेश्वर बालाजी मंदिर में जाकर दर्शन किए। इसके पश्चात बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। वीडी शर्मा ने कहा कि एक बड़े उद्देश्य को लेकर बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल बनने जा रहा है जो सिर्फ बुन्देलखण्ड ही नहीं बल्कि प्रदेश के लिए भी बड़ी बात होगी। प्रधानमंत्री का भी सपना है कि देश कैंसर मुक्त हो। इसी वजह से प्रधानमंत्री इस अस्पताल के भूमिपूजन कार्यक्रम में बागेश्वर धाम पधार रहे हैं। इस मौके पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारा भारत विश्वामित्र का भारत है। वे चीन, रूस और यूक्रेन के भी मित्र हैं भले ही इन देशों की आपस में बातचीत न होती हो लेकिन भारत विश्व मित्र की भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री देश को एक अलग दिशा दे रहे हैं और ये खुशी की बात है कि वे भूमिपूजन कार्यक्रम में बागेश्वर धाम पधार रहे हैं। हम प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और बागेश्वर धाम के सहयोगियों के साथ बेहतर व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हैं।
चार चरणों में होगा कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण
जानकारी के मुताबिक बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल का निर्माण चार चरणों में पूर्ण किया जाएगा जिसका काम 23 फरवरी से शुरू होगा। पहला चरण तीन साल में पूरा होगा जिसकी लागत लगभग 200 करोड़ रूपए बताई जा रही है। 100 बेड के इस अस्पताल के लिए 25 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है और अस्पताल का नाम बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि यहां जर्मनी और इंग्लैण्ड के डॉक्टर भी सेवाएं देंगे और गरीब मरीजों का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा। बागेश्वर महाराज ने बताया कि फण्ड की व्यवस्था कथा से मिलने वाली राशि और दानदाताओं के सहयोग से की जाएगी। अस्पताल में फूड कोर्ट, धर्मशाला, एक्जीबिशन कॉम्पलेक्स, फार्मेसी एवं शॉपिंग कॉम्पलेक्स, यज्ञशाला आदि बनाए जाएंगे। तो वहीं मरीजों के लिए एंबुलेटरी केयर एरिया, जनरल वार्ड, पैथालॉजी, सीटी स्कैन, एमआरआई, रेडियोथैरेपी एण्ड कीमोथरैपी, ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू की व्यवस्था होगी। अस्पताल का संचालन बागेश्वर धाम ट्रस्ट समिति करेगी।