राजधानी दिल्ली में भाजपा की जीत का विधायक ने मनाया जश्न

छतरपुर। शनिवार को दिल्ली चुनाव के परिणामों में भाजपा को जीत मिलने के बाद राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया ने अपने समर्थकों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता के साथ लवकुशनगर के विवेकानंद पार्क में जीत का जश्न मनाया। उन्होंने आतिशबाजी करते हुए सभी को दिल्ली में पार्टी को मिली जीत के लिए बधाई दी, साथ ही मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में भाजपा को मिली जीत इस बात का प्रतीक है कि देश-दुनिया की तरह दिल्ली का विश्वास भी भारतीय जनता पार्टी के साथ है।
निज-निवास पर सुनीं लोगों की समस्या
विधायक अरविंद पटैरिया अपनी विधानसभा के लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराने का प्रयास कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने छतरपुर की चौबे कॉलोनी स्थित अपने निवास पर विधानसभा से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से बात कर निदान कराने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने विधायक अरविंद पटैरिया को जो भी परेशानियां बताई, उनका निदान कराने के लिए विधायक ने तुरंत संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की और जल्द से जल्द उनकी समस्या का निदान कराने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि विधायक अरविंद पटैरिया द्वारा विधानसभा के लोगों की नियमित रूप से समस्यायें सुनने की पहल से लोगों को लाभ मिल रहा है। वे अपनी तमाम छोटी-बड़ी समस्याओं को विधायक तक पहुंचाते हैं जिसके बाद कम से कम समय में विधायक श्री पटैरिया द्वारा उनका निराकरण कराया जाता है।
रामूपुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ
विधायक श्री पटैरिया शनिवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामूपुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। गांव के युवाओं द्वारा आयोजित किए जा रहे टूर्नामेंट की सराहना करते हुए विधायक ने आयोजन समिति को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। विधायक ने खिलाडय़िों से परिचय प्राप्त कर उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। विधायक ने कहा कि स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस तरह के प्रतियोगिताओं से ग्रामीण अंचलों में छिपी खेल प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है।