तहसीलदार की रोक के बाद भी नहीं रुक रही ब्लास्टिंग
छतरपुर। प्रकाश बम्हौरी थाना क्षेत्र के ग्राम भुइयारानी का पुरवा के ग्रामीण इन दिनों गांव के समीप संचालित पत्थर खदान में की जा रही ब्लास्टिंग से परेशान हैं। पिछले दिनों नायब तहसीलदार गौरिहार ने ब्लास्टिंग पर रोक लगाई थी लेकिन पुलिस तहसीलदार के आदेश का पालन नहीं करवा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए नायब तहसीलदार जुझारनगर द्वारा दिये गये स्थगन आदेश का पालन प्रकाश बम्हौरी थाना पुलिस से कराने की मांग की है।
ग्रामीण भूपेन्द्र ने बताया कि ग्राम प्रकाश बम्हौरी के खसरा नम्बर 274, रकवा 4.533 हे. मे से 1.000 हे. की पत्थर लीज सावित्री पत्नी अशोक सचान निवासी घाटमपुर हाल निवास प्रकाश बम्हौरी के नाम स्वीकृत की गई है। संचालक सावित्री देवी द्वारा पत्थर निकालने के लिये की जा रही बलास्टिंग के पत्थर भुइयारानी का पुरवा के घरों के साथ-साथ खेतों, चंदेली मंदिर और तालाब मे गिरते हैं। इसके अलावा ब्लास्टिंग से जन एवं पशु हानि का खतरा भी है। पूर्व में ब्लास्टिंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार गौरिहार से आग्रह किया था, जिस पर तहसीलदार ने 19 अप्रैल 2024 को ब्लास्टिंग पर रोक लगा दी थी। ग्रामीणों का कहना है कि थाना प्रभारी प्रकाश बम्हौरी द्वारा उक्त आदेश का पालन नही किया गया है और सावित्री तथा उनके पति अशोक निरंतर ब्लास्टिंग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर तहसीलदार के आदेश का पालन कराने की मांग की है।