छतरपुर। देश भर में आस्था का केंद्र बने सिद्ध क्षेत्र बागेश्वर धाम के माध्यम से न केवल लोगों की पीड़ा का निदान हो रहा है बल्कि यहां से अन्य सामाजिक गतिविधियां भी समय-समय पर संचालित हो रही है। स्वास्थ्य और नेत्र शिविर के साथ ही रक्तदान शिविर भी लगाये जा रहे हैं इसी क्रम में मंगलवार को एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें देशर भर के लोगों ने सहभागिता कर रक्तदान किया। उल्लेखनीय है कि एचडीएफसी बैंक की ओर से हर वर्ष धाम पर रक्तदान शिविर लगाया जाता है।
जिला अस्पताल की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. श्वेता गर्ग ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के सहयोग से  ब्लड बैंक द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में देश भर से आए बागेश्वर धाम के भक्तों ने रक्तदान किया। बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, कोलकाता, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश के करीब आधा सैकड़ा से अधिक भक्तों ने शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया। चूंकि मंगलवार को बागेश्वर धाम आने वाले लोगों की संख्या लाखों में होती है इसलिए शिविर को मंगलवार को रखने का समय निर्धारित किया गया था।  शिविर के दौरान जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम के हिमाशू, अंकित गुप्ता, आरके पयासी, विवेक नायक, ज्योति के अलावा एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड अनुज शर्मा, कलस्टर हेड सतना प्रज्ज्वल ढोक, छतरपुर ब्रांच के सौरभ पाठक, सत्यम तिवारी सहित बैंक का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।