छतरपुर। नौगांव थाना अंतर्गत ग्राम अचट्ट में विवाद के चलते भांजे ने मामा को कट्टे से गोली मार दी जिससे मामा बुरी तरह घायल हो गया। मामा को नौगांव में प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रिफर किया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार नौगांव थाने के ग्राम अचट्ट में मंगलवार की रात आरोपी भांजे रघवीर चढ़ार ने ट्रेक्टर से मामा बच्ची चढ़ार उम्र 50 वर्ष का बिजली का तार तोड़ दिया जिस पर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी भांजे रघवीर चढ़ार ने अपने मामा पर कट्टे से फायर कर दिया जिससे गोली बच्ची चढ़ार के सीने में जा धंसी। परिजनों की मदद से घायल को नौगांव के अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया है। बताया जा रहा है कि मामा-भांजे का पूर्व में जमीनी विवाद भी हुआ था। चूंकि दोनों के खेत आपस में लगे हुए हैं। इससे आए दिन विवाद की स्थिति बनती है।
इनका कहना-
नौगांव थाने अंतर्गत ग्राम अचट्ट में बीती रात किसी बात को लेकर भांजे द्वारा मामा को गोली मारे जाने की घटना सामने आयी थी। पुलिस ने आरोपी रघवीर चढ़ार को गिरफ्तार कर लिया है। घायल की हालत में अब सुधार है।
विक्रम सिंह, एएसपी, छतरपुर