28 साल से फरार इनामी अपराधी को बंगाल की खाड़ी से पकड़ लाई पुलिस
छतरपुर। जिले के सरवई थाने में दर्ज धारा 456 भादवि, 3(1)(2) एससी-एसटी एक्ट के मामले में पिछले 28 वर्षों से फरार 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को छतरपुर पुलिस द्वारा बंगाल की खाड़ी से गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए पहचान छिपाते हुए अपना नाम एवं धर्म बदलकर बंगाल की खाड़ी में रह रहा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त आरोपी की सरवई पुलिस द्वारा निरंतर तलाश की जा रही थी। आरोपी को वर्ष 1997 में न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई थी लेकिन तभी से वह फरार था। उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2015 में आरापी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था, साथ ही पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम उद्घोषित किया था। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कड़ी मशक्कत की। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नाम व पहचान बदलकर नजबुल शेख के नाम से ग्राम करनजलि थाना कुल्पी जिला साउथ 24 परगना सुंदरवन (पश्चिम बंगाल) में रह रहा है। छतरपुर पुलिस ने प?श्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर कोर्ट से आरोपी की असली जानकारी ली और पुष्टि के बाद गिरफ्तारी के लिए ट्रांजिट वारंट जारी कराकरप आरोपी को गिरफ्तार कर लिा। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद छतरपुर जेल में दाखिल किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सरवई उप निरीक्षक अतुल कुमार झा, प्रधान आरक्षक राकेश कुमार, शिवस्वरूप त्रिपाठी, आरक्षक सुनील कुमार, अमित राजपूत, अतुल कुमार मिश्रा के अलावा साइबर सेल के संदीप तोमर और धर्मराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।