युवकों के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
छतरपुर। जिले के थाना सिविल लाइन एवं थाना बमीठा में फरियादियों द्वारा मारपीट, अवैध वसूली संबंधी रिपोर्ट की गई थी, आरोपी रासु बुंदेला, मोनू प्रजापति, नितिन पांडे सहित अन्य आरोपियों द्वारा इक_ा होकर भिन्न-भिन्न स्थानों में बुलाकर मारपीट, अवैध वसूली जैसे अपराध कारित किए गए थे। सोशल मीडिया में वीडियो बनाकर वायरल किया गया था। फरियादियों की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में 1 अपराध तथा थाना बमीठा में 2 मामले कुल तीन प्रथक प्रथक अपराध पंजीबद्ध किए गए थे।
छतरपुर पुलिस द्वारा दोनों थानों के अपराधों में संयुक्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पांचों आरोपियों में मोंटी उर्फ मोनू उर्फ गजेंद्र प्रजापति पिता गोरेलाल प्रजापति निवासी ग्राम टपरियन, रासु बुंदेला पिता राज बहादुर सिंह निवासी ग्राम सादनी थाना सटई, नितिन पांडे उर्फ राजा पिता अरविंद पांडे निवासी गढ़ा थाना बमीठा, आशीष पिता बबलू उपाध्याय उम्र 21 साल निवासी छत्रसाल नगर, कपिल उर्फ शंभू राइडर पिता भरत राजपूत निवासी सटई रोड को भिन्न भिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया। आरोपी रासु बुंदेला के पास से एक 315 बोर का अवैध देसी कट्टा जब्त किया गया। पूछताछ पर आरोपी आशीष उपाध्याय से लेना बताया।
गिरफ्तार आरोपी रासु बुंदेला के विरुद्ध इन प्रकरणों सहित मारपीट अवैध हथियार जैसे थाना सिविल लाइन, सटई, बमीठा में 7, आरोपी आशीष उपाध्याय के विरुद्ध 5 अपराध, नितिन पांडे उर्फ राजा के विरुद्ध चोरी, बलवा, मारपीट जैसे 5 अपराध, मोंटी उर्फ मोनू उर्फ गजेंद्र प्रजापति, कपिल राजपूत उर्फ शंभू राइडर के विरुद्ध 3-3 अपराध दर्ज हैं। उक्त गिरफ्तार पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।