बसपा प्रत्याशी बब्बू राजा को मिल रहा जनता का आशीर्वाद
छतरपुर।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतदान तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है। मध्यप्रदेश में राजनीति की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। विधानसभा चुनाव की मतदान तारीख में अब लगभग 10 ही दिन शेष हैं। ऐसे में सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार में तेजी से लगे हुए हैं। इसी तारतम्य में छतरपुर विधानसभा क्रमांक 51 से बसपा प्रत्याशी डीलमणि सिंह "बब्बू राजा"का जनसंपर्क तेजी से जारी है। श्री सिंह द्वारा प्रतिदिन छतरपुर विधानसभा में अंतर्गत आने वाले दर्जन भर से अधिक गांवों में पहुंचकर जनसंपर्क किया जा रहा है। और लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनकर आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में उनकी समस्याओं की निराकरण हेतु उनसे बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी पर मतदान करने के लिए अपील किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सोमवार को बसपा प्रत्याशी डीलमणि सिंह जी के द्वारा छतरपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पलोठा राधेपुर,बर्कोहा काँटी गगायच, जनकपुर, रामनगर सहित विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर जनसंपर्क किया गया। इसके साथ ही इन सभी ग्रामों में बब्बू राजा के समर्थन में हजारों लोग कंधे से कंधा मिलाकर श्री सिंह के साथ चले। इसके साथ ही कई ग्रामों में ग्रामीणों के विशेष आग्रह पर बब्बू राजा का तुलादान हुआ जिसमें ग्रामवासी सहित बसपा के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। ज्ञात हो की मध्य प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर छतरपुर विधानसभा में बसपा प्रत्याशी का जनसंपर्क कई हफ्तों से लगातार जारी है, वे लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं। साथ ही क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी पर मतदान करने के लिए अपील व आग्रह कर रहे है।