छतरपुर। बुधवार की दोपहर एक पीडि़त परिवार ने एसपी ऑफिस में शिकायती आवेदन दिया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की थी जिसकी शिकायत उसने थाने में की। लेकिन थाना पुलिस ने उसके बताए अनुसार रिपोर्ट दर्ज नहीं की बल्कि पुलिस ने काउंटर केस रजिस्टर्ड कर दिया है जबकि दूसरे पक्ष के लोगों को कोई चोटें नहीं आई हंै।  पीडि़त परिवार ने एसपी कार्यालय में आकर थाना पुलिस से केस की जांच न करने की मांग की वहीं न्यान न मिलने पर अनशन पर बैठने की अनुमति मांगी है।
जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम बिल्थरे पिता भगवान दास बिल्थरे निवासी बम्हौरी थाना बक्सवाहा का रहने वाला है। खेती किसानी का काम करता है 28 सितंबर की शाम 7 बजे प्रार्थी घर पर था तभी गांव के राजकुमार  और विनोद बिल्थरे डंडा लेकर घर आए और न्यायालय में चल रहे जमीनी विवाद पर परिवार के साथ गाली गलौज करने लगे, मना करने पर राजकुमार बिल्थरे ने पुरुषोत्तम के साथ डंडों से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट की जानकारी लगने पर उसका बड़ा भाई सीताराम, संतोष, पत्नी रत्न बिल्थरे बचाने के लिए आई, उसके साथ भी राजकुमार, ऋतु, रजनी बिल्थरे ने फरसे ओर लाठी डंडो से  मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत पीडि़त परिवार ने बक्सवाहा थाना में की लेकिन पुलिस ने पीडि़त परिवार के द्वारा बताए अनुसार रिपोर्ट दर्ज नहीं की बल्कि पीडि़त परिवार पर काउंटर केस दर्ज कर दिया है। आरोपी पीडि़त के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़त परिवार ने एसपी से उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुरुषोत्तम बिल्थरे ने बताया कि उसके केस की जांच बक्सवाहा थाना पुलिस से न कराई जाए। क्योंकि दूसरे पक्ष के लोगों को कोई चोट न होने के बाद भी पुलिस ने काउंटर कैसे बना दिया है। पीडि़त परिवार ने एसपी से न्याय की मांग की है अन्यथा हम लोगों को अनशन करने की अनुमति दे दी जाए।
इनका कहना-
बक्सवाहा थाना प्रभारी कृपाल मार्को ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं। जमीनी बंटवारा को लेकर झगड़ा हुआ था। पुरुषोत्तम बिल्थरे का कहना है कि अनावेदक राजकुमार बिल्थरे का लड़का जो 10 साल का है उसका नाम भी रिपोर्ट में बढ़ाया जाए जबकि वह घटना में नहीं था।