सहकारी बैंक में खाता धारकों को शिविर लगाकर वितरित किए गए एटीएम कार्ड
छतरपुर। शनिवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा छतरपुर में एटीएम कार्ड की सुविधा चालू की गई है। खाता धारकों को बैंक में आमंत्रित कर उन्हें एटीएम कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर बैंक प्रशासक करुणेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य खाता धारकों को बेहतर सुविधाएं देना है। इसी क्रम में हमने एटीएम कार्ड की सुविधा चालू की है जिसका खाता धारकों को बहुत फायदा होगा। इस अवसर पर बैंक प्रशासक करुणेन्द्र प्रताप सिंह, महाप्रबंधक आरएस भदोरिया, शाखा प्रबंधक हरिशंकर तिवारी, समिति प्रबंधक राकेश चौबे, करण सिंह, रामअवतार मिश्रा, खाता धारक बीएस परिहार, राजकुमार अज़रिया, नरेंद्र अरजरिया, चतुर्भुज पांडे, करण रैकवार, अर्जुन रैकवार समस्त खाताधारक उपस्थित रहे।