छतरपुर। विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में एक शिविर का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से फिजियोथैरेपी के महत्व को लोगों को बताया गया। फिजियोथैरेपी के विशेषज्ञों ने लोगों को बताया कि इस थैरेपी के माध्यम से जटिल बीमारियों को ठीक किया जा सकता है। मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. शरद मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। वहीं आरएमओ डॉ. अमित अग्रवाल के अलावा डॉ. रवि सोनी, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अरूण गुप्ता, डॉ. नेहा खरे श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
डॉ. नेहा खरे ने बताया कि विश्व फिजियोथैरेपी दिवस मप्र सरकार के द्वारा मनाया जा रहा है। यहां हम सभी तरह के मरीजों को फिजियोथैरेपी की सलाह और उचित मार्गदर्शन बता रहे हैं। फिजियोथैरेपी एक सस्ता और सुलभ उपचार है जो घर पर ही कर सकते हैं। जैसे कमर दर्द, या अन्य दर्द के लिए घर पर ही आप हड्डी संबंधी रोग फिजियोथैरेपी के माध्यम से इनका इलाज किया जा सकता है। इसमें आपको ज्यादा दवाएं खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।