छतरपुर। हाईकोट और पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में छतरपुर यातायात पुलिस द्वारा बाईक चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन वालकों को सीट बेल्ट लगवाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। छतरपुर यातायात पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर सघन चैकिंग शुरू कर दी है। बुधवार को यातायात पुलिस ने सागर रोड पर चैकिंग करते हुए वाहन चालकों को हाईकोट के निर्देशों से अवगत कराकर नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
यातायात प्रभारी दलवीर सिंह मार्को ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार बाईक पर बैठने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हेलमेट लगाना अनिवार्य है और चार पहिया वाहन चालकों सहित अन्य लोगों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। इन्हीं निर्देशों का पालन कराने के लिए 20 नवंबर 2023 से 10 जनवरी 2024 तक 50 दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत जिले भर में सघन चैकिंग लगाकर वाहन चालकों को नियमों का पालन कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। श्री मार्कों ने आम जनता से अपील की है कि सभी वाहन चालक हाईकोट के नियमों सहित तमाम यातायात नियमों का पालन करते हुए असुविधा से बचें और सुरक्षित रहें।
स्कूलों में विद्यार्थियों को दी यातायात नियमों की जानकारी
इसी अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यातायात प्रभारी दलवीर मार्को और उनकी टीम ने शहर के स्कूलों में भी यातायात नियमों के प्रति जागरूकता शिविर लगाने का अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में शहर के डिलाइट इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना रोड पर विद्यार्थियों को नियम बताए गए। उन्हें बताया गया कि 18 वर्ष के पूर्व बिना वैध लाईसेंस के वाहन नहीं चलाना चाहिए, दो पहिया वाहन में बैठने के दौरान हेलमेट, चार पहिया वाहन में बैठने के दौरान सीट बेल्ट का उपयोग करें, इमजेंसी वाहनों को रास्ता दें, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के दौरान 69 स्थानों पर सघन चैकिंग चलाकर 90 वाहन चालकों से 29 हजार रूपए का सम्मन शुल्क वसूला गया।