कार चालक की मौके पर मौत, तीन घायल झांसी रेफर
छतरपुर। जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कार पेड़ से टकराकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया है।
जिला अस्पताल में घायलों के साथ मौजूद कपिल रिछारिया ने बताया कि कार में सवार सभी लोग वनगांय के रहने वाले हैं जो इलाज के लिए जबलपुर जा रहे थे, तभी अचानक गाय सामने आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे में कार चला रहे संतोष पटेल की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि कार में सवार अन्य तीन लोग आकाश, रवीना और रानी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल छतरपुर लाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतक संतोष पटेल के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।