अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पकड़े आधा दर्जन फरार आरोपी
छतरपुर। पुलिस विभाग द्वारा फरार अपराधियों, इनामी बदमाशों एवं वारंटी की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में आधा दर्जन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं वे अवैध हथियार की तस्करी, हवाई फायरिंग, विवाद और चोरी जैसे मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे थे।
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चंदला थाना अंतर्गत आने वाली बछौन चौकी पुलिस ने वर्ष 2024 के अप्रैल माह में ग्राम सडगर में फरियादी रामचंद्र अग्निहोत्री व गांव के लोगों से विवाद के दौरान हवाई फायरिंग की घटना में शामिल 4 आरोपी देशराज पुत्र नत्थू राजपूत, नंदराम पुत्र जयराम राजपूत, जयराम पुत्र श्यामलाल राजपूत तीनों निवासी ग्राम परसेड़ी और राम सिंह पुत्र राम विशाल राजपूत निवासी ग्राम जमुनिया को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा भी जप्त किया गया है। इसी तरह थाना सिविल लाइन छतरपुर और बड़ामलहरा पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों थानों के अलग-अलग प्रकरण में फरार 5 हजार के इनामी आरोपी जगन उर्फ जगजीवन अहिरवार पिता गुरूवा अहिरवार निवासी सेंधपा को गिरफ्तार किया है। अपराधी जगन अहिरवार बलवा, मारपीट, चोरी, अवैध हथियार जैसे 18 अपराधों में पहले से लिप्त है। वर्ष 2024 के माह सितंबर में उसने विवाद किया था। जबकि सिविल लाइन थाना क्षेत्र से अक्टूबर 2024 में बाइक चोरी की थी। हिनौता थाना पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में एक आरोपी को पकड़ा है। बताया गया है कि दिसंबर 2024 में अवैध हथियार के साथ पकड़े गए सियांशु भुर्जी पिता पंचा भुर्जी निवासी ग्राम बघारी ने हिनौता पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसने छोटेलाल भुर्जी उर्फ छोटू पिता जुगला भुर्जी निवासी ग्राम बघारी से अवैध हथियार खरीदा है। तभी से पुलिस छोटेलाल की तलाश कर रही थी। बीते रोज छोटेलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।