CBI निदेशक प्रवीण सूद को मिला एक साल का एक्सटेंशन, सरकार ने बढ़ाया कार्यकाल
केंद्र सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मौजूदा निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. अब वो अगले एक साल तक देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के मुखिया बने रहेंगे. इस संबंध में डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DOPT) की तरफ से आदेश भी जारी हो गए हैं. जिसके मुताबिक सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद अगले एक साल तक इस पद पर बने रहेंगे. प्रवीण सूद का कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा था.
इससे पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ( CBI) के डायरेक्टर प्रवीण सूद को एक साल का एक्सटेंशन मिल सकता है. दरअसल बीते सोमवार को नए डायरेक्टर के चयन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी, जिसमें पीएम के साथ CJI संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी शामिल थे. बैठक में किसी भी नए नाम पर सहमति नहीं बन पाई थी.
नए डायरेक्ट के नाम पर नहीं बनी सहमति
यह बैठक 25 मई को सीबीआई के मौजूदा डायरेक्टर प्रवीण सूद के दो साल के कार्यकाल के खत्म होने से पहले नए डायरेक्ट के नाम पर चर्चा करने के लिए हुई थी. इसको प्रधानमंत्री कार्यालय में आयोजित किया गया था. सूत्रों के मुताबिक नए नाम पर एक राय नहीं बनने के बाद सूद का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाने पर ही सहमति बनी. हालांकि ये भी कहा जा रहा था कि राहुल गांधी ने सूद का कार्यकाल बढ़ाने पर असहमति नोट दिया था.
कौन हैं आईपीएस प्रवीण सूद?
प्रवीण सूद 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के IPS अफसर हैं. CBI डायरेक्टर बनने से पहले वो राज्य के DGP थे. उन्होंने 25 मई, 2023 को CBI डायरेक्टर का पद संभाला था. वह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी शिक्षा आईआईटी-दिल्ली से पूरी की है. उन्हें 2024 में रिटायर होना था, लेकिन उन्हें सीबीआई के निदेशक के रूप में दो साल का कार्यकाल दिया गया था.