छतरपुर। हाईकोर्ट एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश में यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 50 दिवसीय विशेष अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर दूसरे दिन भी सघन चैकिंग की गई। शहर के सागर रोड, बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर यातायात पुलिस ने चैकिंग लगाकर वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध चैकिंग में जुटे पुलिसकर्मियों द्वारा चालानी कार्यवाही भी की गई
यातायात प्रभारी दलवीर सिंह मार्को ने बताया कि दो पहिया वाहन से आवागमन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हेलमेट लगाने और चार पहिया वाहन से आवागमन करने वालों को सीट बेल्ट लगाने के निर्देश हाईकोर्ट द्वारा दिए गए हैं। उक्त नियमों के साथ यातायात नियमों का पालन कराने के लिए यह 50 दिवसीय अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही करते हुए उन्हें हिदायत दी जा रही है। हेलमेट न लगाने वाले वाहन चालकों से 300 एवं सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों से 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया जा रहा है। यातायात प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि वे हाईकोर्ट एवं यातायात के सभी नियमों का पालन करते हुए असुविधा से बचें। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के अलावा जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चैकिंग लगाकर लोगों से नियमों का पालन करवाया जा रहा है।