खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हुआ बदलाव
छतरपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को प्लेन से खजुराहो पहुंचे थे और यहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से रीवा जाना था लेकिन शुक्रवार की सुबह अचानक खराब हुए मौसम के कारण मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा। खजुराहो पहुंचने के बाद सीएम बाया सड़क मार्ग रीवा के लिए रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि आज रीवा में संभागीय बैठक लेने तथा विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण करने के लिए सीएम रीवा पहुंचे हैं। इसके साथ ही वे आज रीवा में निकाली जा रही जन आभार यात्रा में भी शामिल होंगे। खजुराहो में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाना उनका संकल्प है। खजुराहो जैसे पर्यटन स्थलों की सामुचित विकास करने के लिए हमारी सरकार आवश्यक कार्य करेगी। खजुराहो में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला, छतरपुर विधायक ललिता यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया।