40 गाडिय़ों के साथ छतरपुर पहुंचे चरण सिंह यादव, बबलू शुक्ला पर हमला, बोले हर गांव में सिर्फ शराब बिकवायी
छतरपुर। रेत कारोबारी के रूप में विख्यात और बाहरी नेता के आरोप झेल रहे चरण सिंह यादव सोमवार को आखिरकार चुनाव लडऩे के उद्देश्य से छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा सीट पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने चुनावी अभियान की शुरूआत क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवधाम जटाशंकर मंदिर में दर्शन करने के साथ की है। लगभग 40 गाडिय़ों के काफिले के साथ छतरपुर पहुंचे चरण सिंह यादव ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों के जवाब देते हुए बिजावर विधायक बबलू शुक्ला पर तीखे हमले किए हैं।
मीडिया से रूबरू होते हुए चरण सिंह यादव ने कहा कि उन देश की किसी अदालत में कोई मुकदमा नहीं चल रहा है। सिर्फ एक मुकदमा पिछले उपचुनाव के दौरान छतरपुर जिले की पुलिस ने दर्ज किया था वह भी राजनैतिक षडयंत्र के तहत दर्ज हुआ मुकदमा है। उन्होंने बाहरी होने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वे 20 साल से छतरपुर जिले की राजनीति और सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। खजुराहो क्षेत्र में उनकी संपत्ति पड़ी है वे बाहरी कैसे हो गए। कांग्रेसी नेताओं के द्वारा उनका विरोध किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने सभी समीकरणों को समझकर ही टिकिट दिया है। सभी नेताओं को साथ लेकर काम करेंगे। बबलू शुक्ला पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि श्री शुक्ला ने अपने पांच साल के कार्यकाल में गांव-गांव स्कूल तो नहीं खोले लेकिन हर तरह की शराब बिकवाने का काम जरूर किया है। चरण सिंह ने दावा किया है कि वे सभी समाजों का साथ लेकर चुनाव जीतेंगे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।