छतरपुर। मध्यप्रदेश बेसबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं कोच मानसिंह ने बताया कि 68वीं राष्ट्रीय शालेय बेसबॉल 14 वर्ष बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 22 दिसंबर तक बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश की टीम ने सहभागिता की। प्रदेश की 14 वर्ष बालिका वर्ग की टीम में छतरपुर नगर की 3 बालिकाओं दीपांशिका सिंह, अवनी सिंह (मरिया माता स्कूल छतरपुर) और प्रशंसा साहू (शासकीय सी एम राइस स्कूल छतरपुर) ने सहभागिता की एवं खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए की टीम को क्वार्टर फाइनल मुकाबले तक पहुंचाया। वहीं बालक वर्ग की टीम में छतरपुर नगर के 2 बालक सागर तिवारी (कप्तान) (शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.-1) और गौरांश जौहरी (मरिया माता स्कूल छतरपुर) ने सहभागिता कर अपने पूल के सभी मैच जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्रदेश की बेसबॉल की बालक एवं बालिका वर्ग की दोनों ही टीमों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया। छतरपुर नगर के इन सभी राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाडिय़ों को जिला शिक्षा अधिकारी आरपी प्रजापति, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीकांत द्विवेदी, प्रशांत त्रिवेदी, खेल युवा कल्याण विभाग के अधिकारी राजेंद्र कोष्टा, जिले के व्यायाम शिक्षक रामकृष्ण जाटव, भारत भूषण सिंह, जीतेंद्र सिंह, पंकज शुक्ला, श्रीमती सुधा देवी राजपूत एवं बेसबॉल के सीनियर खिलाड़ी धीरज चौबे, शैलेंद्र असाटी, अमित शुक्ला, सनत नागर एवं सभी खेल प्रेमियों ने बधाइयां देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।