छतरपुर। शहर का नगर एवं ग्राम निवेश (टाउन एवं कंट्री प्लानिंग) विभाग इन दिनों शोपीस बना हुआ है। बताया गया है कि पिछले 6 माह से विभागीय फाइलें कार्यालय की टेबिलों पर धूल खा रही हैं और विभाग की सहायक संचालक अपूर्वा गंगराड़े नदारद हैं। दरअसल सहायक संचालक अपूर्वा गंगराडे के पास छतरपुर सहित 4 जिलों का प्रभार है। इसके साथ ही वे असिस्टेंट डायरेक्टर सागर का भी प्रभार संभाल रही हैं।
शहर के सटई रोड पर किराए के भवन में संचालित उक्त कार्यालय के कर्मचारी जेएल जाटव ने बताया कि वर्तमान में विभाग में तीन आउटसोर्स कर्मचारी हैं जिनमें से दो चपरासी के पद पर हैं। उल्लेखनीय है कि किसी भी शासकीय अथवा निजी भूमि पर भवन सहित अन्य प्रकार के निर्माण हेतु टाउन एवं कंट्री प्लानिंग विभाग से स्वीकृति लेना होती है, लेकिन छतरपुर कार्यालय में पिछले 6 माह से यह कार्य ठप्प पड़ा हुआ है। सहायक संचालक 6 माह से छतरपुर में नहीं आई हैं, जिस कारण से लोग परेशान हैं।