छतरपुर। मप्र के छतरपुर जिले में जन्मीं महिला क्रिकेटर क्रान्ती गौड़ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हाल ही में हुए डब्लयूपीएल ऑक्शन में क्रांति को यूपी वारियर्स ने अपनी टीम के लिए उनके बेस प्राइज 10 लाख में खरीद लिया। अब वे देश में होने वाले महिला क्रिकेट के सबसे चमकीले आयोजन में यूपी वारियर्स की ओर से खेलती नजऱ आएंगी।
छतरपुर जिले के घुवारा के एक सामान्य परिवार से निकली क्रांति इसके पहले एमपी की महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। उनके खेल को निखारने में छतरपुर क्रिकेट एसोसिएशन का बड़ा योगदान रहा, जिसने उन्हें अंडर-15 क्रिकेट में चयन के दौरान ही पहचान कर बड़े मुकाबलों के लिए चुना था। क्रान्ती गौड़ की इस सफलता पर डीसीसीए के अध्यक्ष विनय चौरसिया और सचिव राजीव बिल्थरे ने क्रांति को बधाई दी है। वहीं दूसरी ओर छतरपुर के खेल प्रेमियों में भी उत्साह की लहर है।