छतरपुर। मप्र नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित छतरपुर के जाने-माने रंगकर्मी लखन अहिरवार को भोपाल में निर्मल पाण्डेय फिल्म फेस्टीवल के दौरान बेस्ट थिएटर डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी और एक्टर आदित्य श्रीवास्तव, अखिलेन्द्र मिश्रा की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि इसी फेस्टीवल में 10 अगस्त को लखन अहिरवार के निर्देशन और संगीत संयोजन में नाटक अर्धनायिका की प्रस्तुति दी गई थी। अरूणव सौरभ के लिखे इस नाटक को बुन्देली रंगमंच आर्ट एण्ड कल्चरल सोसायटी के द्वारा भोपाल में प्रस्तुत किया गया जिसमें छतरपुर के कलाकारों पूजा अहिरवार, राजेश कुशवाहा, रवि अहिरवार, प्रिया सेन, भूपेन्द्र वर्मा, यथार्थ, मानस, निशांत, ब्रजभान, शिल्पा, दीपचन्द्र, धर्मेन्द्र, तौफीक, लखन, संतोष और तनमय ने अभिनय किया था। मंचन के पूर्व एक माह तक इस नाटक के लिए छतरपुर के गांधी आश्रम में अभ्यास किया गया। लखन अहिरवार को मिले इस सम्मान पर गांधी आश्रम की प्रमुख दमयंती पाणी, रंगकर्मी शिवेन्द्र शुक्ला, अंकुर यादव, नीरज खरे, अरूण सौरभ ने बधाई दी है।