सटई। आगामी 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सटई में कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन सटई पहुंचे। यहां उन्होंने तैयारियों की समीक्षा करने के बाद कार्यक्रम स्थल क जांच की और अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आयोजन के मद्देनजर कलेक्टर, एसपी ने सटई के नगर परिषद ग्राउंड, क्रिकेट स्टेडियम, कसार रोड स्थित मुक्तिधाम, नदगांय तिराहा और हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर, एसपी ने सटई नगर परिषद अध्यक्ष माया राजेश शर्मा से भी आयोजन को लेकर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान बिजावर एसडीएम विजय कुमार द्विवेदी, तहसीलदार मृगेन्द्र बंदोपाध्याय, तहसीलदार इन्द्र कुमार गौतम, जिला सीईओ तपस्या सिंह परिहार, जनपद सीईओ अंजना नागर, एसडीओपी शशांक जैन, टीआई रूपनारायण पटैरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीतेन्द्र नायक के अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, विधायक प्रतिनिधि निरंकार पाठक, पवन सोनी, पुष्पेंद्र सिंह परमार, राजेश शर्मा, मिंटू राय आदि उपस्थित रहे।