छतरपुर। नगर पालिका छतरपुर निकाय में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत 26 जनवरी 2025 तक हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सोमवार को गुरुद्वारा के सामने छतरपुर में शिविर का आयोजन किया गया। अभियान अंतर्गत केन्द्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा, नारी, किसान तथा गरीब वर्ग के कल्याण एवं विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करना है एवं उनके हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर लोक कल्याण पर्व मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खजुराहो में 25 दिसम्बर को कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस परियोजना से होने वाले लाभ की जानकारी शिविर में जल के महत्व और जल संग्रहण के बारे में लोगों को जागरूक किया। साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। मुख्य नगर पालिका अधिकारी माधुरी शर्मा ने कहा कि शिविर में आयोजित आवेदन प्राप्त होने के पश्चात आवेदनों को समयसीमा में निराकृत करें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ अभियान को क्रियान्वित करने तथा घर-घर सर्वे कर सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं।
सिटी मिशन मैनेजर सीपी गुप्ता ने बताया कि पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उक्त शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत संबल, पीएम स्वनिधि, विभिन्न पेंशन के आवेदन, नए नल कनेक्शन, हैंडपंप, ट्यूबवेल का सुधार, भवन अनुज्ञा, ट्रेड लाइसेंस, विकास अनुज्ञा समय विस्तार, अविवादित संपत्ति हस्तांतरण, भवन निर्माण स्वीकृति, नो-ड्यूज प्रमाण पत्र जारी करना, संबंधित आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किया जाएगा। साथ ही 17 दिसम्बर मंगलवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व का शिविर संकट मोचन तालाब शनिदेव मंदिर के पास छतरपुर में आयोजित होगा। इन वार्डों 13, 14, 15, 25 एवं 26 के हितग्राही शिविर के माध्यम से हितग्राहियों को हितलाभ एवं विभागीय योजनाओं, सेवाओं के लाभ से लाभांवित किया जा रहा है इस दौरान धीरज गुप्ता, कीर्ति विश्वकर्मा, रामदयाल यादव, एलडीएम रविशंकर सिन्हा, एफएलसी हरिश्चंद्र नापित, दलजीत कौर, उपयंत्री गोकुल प्रजापति, विशाल कटारिया, रामसिंह राय, अधिकारी-कर्मचारी सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।