छतरपुर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शहर के पुलिस लाइन परिसर में पुलिस परिवार के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन समर कैंप लगाया गया है जो कि 21 जून तक चलेगा। उक्त शिविर में खेलकूद के साथ अन्य विधाओं का प्रशक्षिण बच्चों को मिल रहा है। समर कैंप में रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा द्वारा सम्मिलित पुलिस परिवार के बच्चों, प्रतिभागियों के आवागमन हेतु उनके आवासीय परिसर से प्रशिक्षण स्थल पुलिस लाइन तक वाहनों की व्यवस्था, संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था में प्रतिभागियों के आहार हेतु पौष्टिक आहार जैसे अंकुरित  चने, सोयाबीन, मूंग एवं विभिन्न प्रकार के आवश्यक पौष्टिक आहार की व्यवस्था की गई है।
समर कैंप में बच्चों को खेलकूद, शिक्षा, संगीत, सांस्कृतिक नृत्य, के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों जैसे मेहंदी, सिलाई, कढ़ाई वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों एवं विशेषज्ञों द्वारा करवाया जा रहा है। वहीं खेलकूद में राजकीय खेल मलखंभ, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, तैराकी शूटिंग एवं लॉन टेनिस तथा अन्य क्रियाकलापों जैसे रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी सांस्कृतिक नृत्य, अन्य कलाकृतियां हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट, जूडो-कराटे का भी प्रशिक्षण जारी है। कैंप में पुलिस परिवार के दौ सैकड़ा से अधिक बच्चे सहभागिता कर रहे हैं। बीती शाम पुलिस अधीक्षक ने समर कैंप में वृक्षारोपण कर इसका महत्व, उपयोगिता व संरक्षण के विषय में चर्चा की। उल्लेखनीय है कि शिविर का शुभारंभ 15 मई को पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने किया था और समापन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को होगा।