छतरपुर। महर्षि विद्या मंदिर देरी रोड छतरपुर के वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय की जूनियर विंग द्वारा आधुनिकता को दर्शाने वालीं एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। छात्र-छात्राओं द्वारा देश की विभिन्न परम्पराओं को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुति नैतिक मूल्य जीवन के आवश्यक अंग, भाबुक करती हुई परमवीर चक्र विजेता विक्रम बत्रा की नाट्य प्रस्तुति, पर्यावरण संरक्षण, सम्राट अशोक, सोशल मीडिया, महाकुंभ, हमारे पथ प्रदर्शक, कट पैसा ही सब कुछ है पर मनमोहक प्रस्तुतियों ने आये हुए सभी अभिवावकों को स्तब्ध कर खूब तालियाँ बटोरीं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री, अतिविशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया एवं जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो शशिकांत अग्निहोत्री और विशिष्ट अतिथि प्राचार्य आईटीआई डीके करोसिया, प्राचार्य सीएम राइज जीपी अग्रवाल, रिटायर्ड एसबीआई ऑफिसर वीरेंद्र श्रीवास्तव एवं प्राचार्य मीना मिश्रा रहीं। नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने कहा कि विद्यालय द्वारा संस्कारो के साथ साथ आधुनिक शिक्षा दिया जाना  बास्तव में हम सभी के लिए गौरव का विषय है। विद्यालय प्राचार्य सीके शर्मा ने विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जाने कार्यो की रूप रेखा रखते हुए कहा कि प्रतिवर्ष विद्यालय के छत्रों का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन होना हमारे द्वारा अपनाये जाने बाली शिक्षण पद्यति का ही परिणाम है और इसको हम निरंतर कायम किये हुए है।