शिशु नगरी समारोह में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
छतरपुर। शुक्रवार को विद्याभारती सरस्वती शिक्षा परिषद महाकौशल प्रांत जबलपुर के निर्देशन में शहर की सिंचाई कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु नगरी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छतरपुर विधायक ललिता यादव ने बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की पूर्व आचार्या श्रीमती अनीता दीक्षित ने की जबकि विषिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती प्रभा मिश्रा एवं श्रीमती मनोरमा खरे उपस्थित रहीं।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि अतिथियों का परिचय संस्था के सचिव विनोद टिकरया द्वारा एवं स्वागत संस्था के प्राचार्य कृष्णकांत खरे द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि विधायक ललिता यादव ने सरस्वती शिशु मंदिर की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देता है, जो इस संस्था की सबसे बड़ी पहचान है। उन्होंने कहा कि जब सरस्वती शिक्षा मंदिर के अच्छे पदों पर जाते हैं तब उनके पास शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी होते हैं और वे देश तथा समाजहित के लिए बेहतर काम करते हैं। मुख्य अतिथि ने भैया-बहिनों द्वारा आयोजित मेले का अवलोकन किया गया एवं शिक्षा के बारह पृथक-पृथक शैक्षिक व्यवस्थाओं का उद्घाटन कर अवलोकन किया। वहीं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को मुख्य अतिथि द्वारा खूब सराहा। कार्यक्रम में करीब एक दर्जन शैक्षिक व्यवस्थाओं की प्रदर्शनी लगाई गई, जिनका अतिथियों और अभिभावकों ने अवलोकन किया। वहीं बच्चों द्वारा दी गईं रंगारंग प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत भी किया। विद्यालय के प्राचार्य कृष्णकांत खरे ने बताया कि शिशु नगरी कार्यक्रम नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों के लिए था, जिसमें विद्या भारती की योजना के अनुसार 5 आधारभूत विषयों को 12 भागों में विभाजित कर विद्यालय के शिशु विभाग को अध्ययन कराया गया। इस मौके पर जिला सचिव मणिकांत गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीकांत दुबे, विभाग समन्वयक हरिराम तिवारी समस्त विद्यालय परिवार एवं अभिभावक बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मधुरिमा श्रीवास्तव द्वारा एवं कार्यक्रम की रूपरेखा शिशु वाटिका प्रमुख श्रीमती नमिता खरे द्वारा प्रस्तुत किया गया।