सफाई कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
छतरपुर। बुधवार को भारतीय सफाई मजदूर संघ ने सैकड़ों कर्मचारियों के साथ कलेक्टर एवं नगर पालिका सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए मांगे पूरी न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।
सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष आदित्य वाल्मीकि ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि छतरपुर नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारियों को आउटसोर्स पर दे दिया गया है जिसको लेकर उन्होंने कई बार कलेक्टर एवं नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन देकर आउटसोर्स निरस्त करने की मांग की थी। कर्मचारियों की इस मांग को अभी तक पूरा नहीं किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सीएमओ द्वारा आउटसोर्स निरस्त करने एवं नए स्तर से भर्ती करने के लिए 10 दिन का समय मांगा गया था परंतु आज 20 दिन पूर्ण हो जाने के बाद भी सीएमओ माधुरी शर्मा द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 29 जुलाई आउटसोर्स निरस्त कर नई भर्ती नहीं की गई तो समस्त सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे। ज्ञापन के दौरान नीरज बाल्मीक, मोहम्मद इम्तियाज, आजाद खान, इमरान खान, हेमेंद्र बाल्मीक, रवि पथरोल, दीपक बाल्मीक सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।