खजुराहो। जिले की राजनगर विधानसभा में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। भाजपा के हाल ही में विधानसभा चुनाव के लिए बनाये गए चुनाव सह प्रभारी कुशवाहा समाज के दिग्गज नेता राकेश उर्फ बबलू कुशवाहा ने पार्टी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है। तेजी से हुए इस घटनाक्रम से भाजपा सन्न हो गई, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह की रणनीति एक बार फिर कारगर साबित हुई। राकेश कुशवाहा को दमोह में आयोजित कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी तथा नातीराजा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल किया। गौरतलब है कि कुशवाहा समाज के साथ-साथ क्षेत्र में गहरी पकड़ रखने वाले राकेश कुशवाहा चन्द्रनगर से सरपंच होने के साथ ही सरपंच संघ के अध्यक्ष भी हैं। पिछले कुछ समय से भाजपा से नाराज चल रहे थे,जिन्हें मनाने के लिए पार्टी ने पूरे प्रयास किये लेकिन वे सारे विफल साबित हुए।