सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने की साफ-सफाई

छतरपुर। गुरुवार को जिला सहकारी बैंक में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के तहत स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित स्वच्छता अभियान चलाया गया। मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री, सहकारिता आयुक्त और पंजीयक सहकारी संस्था के निर्देशानुसार प्रशासक एवं महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में कर्मचारियों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक परिसर की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर बैंक के समस्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।