छतरपुर। शहर की सड़कों में बरसात के गड्ढे हो जाने से निकलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही ई-रिक्शा, टैक्सी भी सड़कों के गड्ढों में भरे के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। खासकर जवाहर रोड और चौबे तिराहा से पन्ना नाका जाने वाली सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं साथ ही गिट्टी निकलने से धूल भी उड़ रही है। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शहर की सड़कों का डामरीकरण कराया जाए।
स्थानीय नागरिक प्रशांत सिंह भदौरिया ने कहा कि शहर की सड़कों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। निकलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासकीय विभाग आंखें मूंदकर बैठे हैं। जिले के नेता सिर्फ चुनाव के समय ही जनता पर ध्यान देते हैं। वहीं एडवोकेट रवि पाण्डेय छतरपुर शहर के अंदर सड़क कनेक्टिविटी की हालत दयनीय है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सड़कों पर पानी भर गया है निकलने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों के गड्ढों में पानी भर जाने के कारण हादसे भी हो रहे हैं। जिला प्रशासन के जिम्मेदार विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने नगर पालिका से भी मांग की है कि शहर के अंदर डले सीसी रोड की हालत भी दयनीय है उनका भी सुधार कराया जाए।
इनका कहना-
वर्तमान में बरसात के कारण शहर की सड़कों की हालत खराब है। दो साल पहले शहर की सड़कों का डामरीकरण किया गया था।  उस समय 60 से 65 लाख रूपए की लागत से सांईं कंस्ट्रक्शन कंपनी से इनका डामरीकरण कराया गया था। सड़कों की अभी एक साल की गारंटी बची है। जवाहर रोड और चौबे तिराहा से पन्ना नाका तक सड़क ज्यादा खराब है। ठेकेदार से कहा गया है 10 से 15 दिन के अंदर इनका रिनुअल कराया जाएगा।  
आरएस शुक्ला, ईई, पीडब्ल्यूडी, छतरपुर