छतरपुर। बुधवार को कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने विभागों से भूमि आवंटन के लिए प्राप्त आवेदन-पत्र अनुभागवार लंबित होने की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में एडीएम मिलिंद नागदेवे, विभिन्न अनुभागों के एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही वी.सी. के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।
  कलेक्टर श्री जैसवाल ने लंबित भूमि आवंटन की पीएचई विभाग के उच्च स्तरीय टंकी व जल शोधन संयंत्र निर्माण, स्वास्थ्य विभाग के गौरिहार, बड़ामलहरा, बिजावर में भवन विहीन उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लंबित जमीन आवंटन के लिए निर्देशित किया। साथ ही बक्सवाहा सिविल हॉस्पिटल के कार्य को सीएमएचओ को शीघ्र देखने के निर्देश दिए।
साथ ही कलेक्टर श्री जैसवाल ने नगर पालिका छतरपुर को पेय जल आपूर्ति के लिए ओएचटी निर्माण कार्य के संबंध में एसडीएम को तत्काल रूप से जमीन आवंटन के लिए निर्देशित किया ।
उन्होंने एमपीईबी विभाग को ईशानगर में 400 केबी सबस्टेशन के निर्माण, एन एच 39 में हाइवे में सुरक्षा चौकी एवं ग्राम गढ़ा में थाना बमीठा अंतर्गत चौकी के भूमि आवंटन के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को समयसीमा में प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया। जिसमें विशेष रूप से सबसे ज्यादा लंबित प्रस्ताव वाले स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका के जमीन आवंटन के है। जिसके संबंध में आगे की कार्यवाही करने के लिए कहा। साथ ही कहा कि अन्य सभी विभागों के लिए एसडीएम अपने स्तर पर बात कर फाइल्स भेजे, ताकि जमीन आवंटन की जाए।