छतरपुर। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक दिलचस्प वाक्या देखने को मिला। दरअसल कलेक्टर संदीप जी आर इस बार जनसुनवाई में आम जनता के साथ-साथ अधिकारी-कर्मचारियों की समस्यायें भी सुन रहे थे तभी कुछ सहायक अध्यापक अपने रुके हुए प्रमोशन के मामले को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे।
सहायक अध्यापकों का आवेदन लेकर कलेक्टर ने अचानक शिक्षकों से कहा कि वे अपनी समस्या को अंग्रेजी में बताएं। कलेक्टर के इस सवाल को सुनकर सभी शिक्षक चौंक गए और काना-फूसी करने लगे। कलेक्टर ने अपने सवाल को एक बार फिर से दोहराते हुए कहा कि आपको प्रमोशन मिलेगा लेकिन चूंकि आप विद्यालयों में बच्चों को अंग्रेजी भी पढ़ाते हैं इसलिए अपनी समस्या को अंग्रेजी में सुनाएं। कुछ देर तक सन्नाटा रहने के बाद बमुश्किल एक महिला शिक्षक ने किसी तरह जोड़-तोड़कर अंग्रेजी में एक वाक्य बोला। हालांकि कलेक्टर ने बाद में उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण करने का भरोसा दिया। साथ ही कहा कि जो शिक्षक अध्यापन कार्य में कमजोर मिलेंगे, उन्हें अलग से ट्रेनिंग दी जाएगी।
जनसुनवाई में कलेक्टर ने अधिकारियों की भी सुनी समस्यायें
 जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को आम जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई के दौरान इस बार कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना।
कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि आज जनसुनवाई में आम जनता के साथ-साथ अधिकारियों की समस्याओं को भी सुना गया है। कलेक्टर ने बताया कि आम जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जबकि अधिकारियों की समस्याओं को सुनने के बाद उनका निराकरण करने के लिए शनिवार के दिन अलग से शिविर लगाया जाएगा।
ट्रैक्टरों की ट्राली से यात्रा पर लगाएं रोक
पिछले एक माह के भीतर सामने आई ट्रैक्टरों की दो दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर संदीप जी.आर. ने एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ट्रैक्टरों की जांच करें और फिटनेश सहित आदि दस्तावेज जांचें। उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से निर्देशित किया है कि अगर ट्राली में लोग बैठकर जा रहे हों तो रास्ते मे पडऩे वाले चैकिंग एवं टोल नाकों से ट्रैक्टर को आगे नहीं जाने दें। साथ ही सभी को यह समझाइश दें कि ट्राली में बैठकर यात्रा न करें।