बागेश्वर धाम की व्यवस्थाओं को जांचने पहुंचे कलेक्टर-एसपी
छतरपुर। शनिवार को नवागत कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन ने बागेश्वर धाम पहुंचकर यहां व्यवस्थाओं को जांचकर तैनात अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने आवागमन, धाम परिसर की सफाई, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ विभाग और पीएचई के अधिकारी नदारद मिले। धाम के आयुष अस्पताल का निरीक्षण कर रजिस्टर और दवाओं की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान आयुष अस्पताल में सिर्फ 2 अधिकारी ही मौजूद थे। धाम समिति के नीशू नायक ने कलेक्टर और एसपी को बागेश्वर बालाजी के दर्शन कराए। तदुपरांत अधिकारियों ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर से मुलाकात कर विकास कार्यों पर चर्चा की। कलेक्टर, एसपी के साथ राजनगर एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार, महिला बाल विकास अधिकारी, खजुराहो एसडीओपी, ग्राम पंचायत गढ़ा के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक मौजूद रहे।
धार्मिक गीतों पर नाचते हुए बागेश्वर धाम पहुंचा भक्तों का जत्था
छतरपुर जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम कैंड़ी से भक्तों का एक जत्था शनिवार को धार्मिक गीतों पर नाचते हुए बागेश्वर धाम पहुंचा। बताया गया है कि कैंड़ी के करीब ढाई सैकड़ा ग्रामीणों ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और भारत हिंदू राष्ट्र बने की कामना को लेकर इस पदयात्रा का आयोजन किया है। ग्रामीण धर्मेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि यह पदयात्रा ग्राम कैंड़ी के प्रसिद्ध इमला वाले हनुमान मंदिर से शुक्रवार की शाम को 6 बजे प्रारंभ हुई थी, जिसमें गांव के महिला-पुरुष, युवा और बच्चे शामिल हैं। यात्रा के दौरान भक्त डीजे पर बज रहे धार्मिक गीतों पर थिरकते रहे तथा शनिवार की सुबह 6 बजे बागेश्वर धाम पहुंचे। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी ग्रामीणों ने इस पदयात्रा का आयोजन किया था। जहां सभी ने बागेश्वर बालाजी सरकार के दर्शन कर माथा टेका। वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने स्वयं सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए उनका स्वागत किया।